प्रदेश की लचर मेडिकल सुविधाओं का हाल सभी को पता है। छोटे-छोटे सरकारी अस्पतालों के अलावा अब बड़े मेडिकल कॉलेजों भी खस्ताहाल हो चले हैं। नाहन के डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन इन दिनों खराब चल रही है। जिसकी वजह से पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में मरीजों के सीटी स्कैन नहीं हो रहे।
अस्पताल में सिटी स्कैन की मशीन खराब होने से मरीज निजी अस्पतालों में हजारों रुपये लुटाने के लिए मजबूर हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज की मशीन आउट-डेटेड हो गई है। नई मशीन लेने के बजाय इसी को बार-बार ठीक कराया जाता है और सिर्फ मरम्मत के नाम पर ही लाखों रुपये फूंक दिए जाते हैं।
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पांवटा, रेणुका, राजगढ़, ददाहू, शिलाई आदि इलाकों से मरीजों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया जाता है। लेकिन, जब उन्हें सीटी स्कैन की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है।