Follow Us:

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

DESK |

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा जो ठोस उपाय किए गए, उनके परिणाम सामने आ रहे हैं। शहर में पहले जहां कई जगहें बरसाती पानी से लबालब हो जाती थीं। अब बहुत ही कम समय में सड़कों पर एकत्र हुआ पानी नालों और ड्रेनों में चला जाता है। पार्षद भी इस बात को लेकर कई बार निगम प्रशासन की सराहना कर चुके हैं।

ग्राउंड जीरो पर पहुंची हमारी टीम से व्यापारियों ने बातचीत करते हुए कहा कि यहां पर बरसात होने पर घुटनों तक पानी पहुंच जाता था दुकानदारों के सामान खराब हो जाते थे लेकिन इस बार नगर परिषद द्वारा जो हाईटेक नाली बनाई इससे काफी फायदा मिला है इसके लिए नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया को सभी व्यापारियों ने धन्यवाद किया

उन्होंने बताया कि इस बार शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई करवाई गई। खास यह है कि परशुराम चौक से लेकर अस्पताल तक तक की मुख्य सड़क में पानी इकट्ठा होने से सभी लोगों को परेशानियां उत्पन्न हो जाती थी जिसको लेकर ओपी कटारिया उपाध्यक्ष ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर यहां पर नई ड्रेन बनाई,

अब आलम यह है कि बारिश में जैसे ही पानी इकट्ठा होता है मिनट में ही ड्रेन में चल जाता है सफाई के काम में निगम की ओर से जेसीबी लगाई गई, कुछ काम मैन्युल तरीके से भी करवाया गया।