क़सौली गोलीकांड की शिकार हुई महिला अधिकारी के पति डॉक्टर वीपी शर्मा ने आरोपी को फांसी की सजा देने को कहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मृतक शैलबाला के घर पहुंचे, जहां उनके पति ने मुख्यमंत्री से ये मांग की। महिला के पति ने कहा कि ये वारदात किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि इसके पीछे बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
साथ ही डॉक्टर वीपी शर्मा में मुआवज़े में मिलनी वाली को स्वीकार नहीं किया और कहा कि एस मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दें। उनकी पत्नी की हत्यारे ने उनके पूरे परिवार को तबाह कर दिया है और सरकार इस सब दोषियों को जल्द पकड़कर फांसी पर लटकाए। साथ ही परिजनों से सीबीआई जांच की मांग भी उठाई।
शैलबाला के 82 वर्षीय पिता जगदीश दत्त शर्मा ने कहा कि शैलबाला एक ईमानदार अधिकारी थी और जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ। यह प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने सरकार से बारी स्कूल के नाम को शैलबाला के नाम से रखने और कसौली में शैलबाला का कोई स्मारक बनाने की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और उचित निर्णय लिए जाएंगे।