Follow Us:

दूरिज्म और हाॅस्पिटैलिटी के ट्रेनर्स की ट्रेनिंग हुई शुरू, ट्रेनिंग में दो जिलों के 56 ट्रेनर्स ले रहे भाग

|

हमीरपुर: समग्र शिक्षा के सौजन्य से डाईट हमीरपुर द्वारा एनएसक्यूएफ के तहत हमीरपुर में सोमवार से चार बैच में ट्रेनिंग शुरू हो गई है। प्रथम वैच की ट्रेनिंग का शुभ आरम्भ उप निदेशक (उच्च) अनिल कौशल ने किया। जिला परियोजना आधिकारी मदन‌लाल बन्याल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की इस ट्रेनिंग का उद्देश्य दूरिज्म और हाॅस्पिटैलिटी के देश में प्रशिक्षत करना है। ताकि वे इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम में राज्य से नोडल आफिसर दिनेश स्टेटा और वोकेशनल स्टेट कोडिनेटर अंजना ठाकुर रिसोर्स पर्सन रहे। डाईट के जिला समन्वयक अनिल धीमान इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपनिदेशक शिक्षा विभाग अनिल कौशल ने बताया कि इस ट्रेनिंग में जिला मंडी और चंबा के 56 वोकेशनल ट्रेनर्स ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियो को ब्रेकफास्ट ,लंच व डिनर की व्यवस्था विभाग द्वारा करवाई गई है । उन्होंने बताया कि कुल 16 ट्रेड हिमाचल में चलाये जा रहे है। प्रत्येक स्कूल में 2 ट्रेड चल रहे हैं। डाईट हमीरपुर को टूरिज्म और हाॅस्पिटैलिटी के ट्रेनर्स की जिम्मेदारी दी हुई है। इस मीटिंग का उद्देश्य छात्रों में विशिष्ट कौशल और ज्ञान को विकसित करना ताकि वे उद्योग और व्यावसाय में सफल हो सकें, छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से स्कूलों में वोकेशनल एडुकेशन शुरु हुई है। यह ट्रेनिंग रोजाना चार सत्र में चलेगी।