Follow Us:

Shimla Masjid Case: शोर थमा पर शिमला में तनाव बरकार, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडस तोड़े, लाठीचार्ज में कई घायल

|

 

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क/ एजेंसी

Shimla Masjid Case: शिमला के संजौली क्षेत्र में एक मस्जिद में अवैध ढांचे को गिराने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को खूब बवाल काटा। छावनी में तबदील संजौली में प्रर्दानकारी पुलिस जवानों से भिड़ गए। बेरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों में कई घायल हुए है।

प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा लिए हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है, भारत माता की जय आदि नारे लगाते आगे बढ़ते जा रहे थे। हिंदू समूहों के आह्वान पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने जब मस्जिद के पास लगे दूसरे बैरिकेड को तोड़ दिया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ीं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर संजौली क्षेत्र में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के साथ 1,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

डीजीपी मौके पर डटे, डीसी ने प्रदर्शनकारियों से की बात

संजौली में बढ़ते तनाव के बीच डीजीपी अतुल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। अब संजौली में पुलिस ने हालात पर पुलिस ने काबू पा लिया है। डीसी ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। जिसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ।

संजौली में धारा 163 जारी रहेगी

ने संजौली में धारा 163 लागू की है। इसके तहत सुबह 7 बजे से रात 11:59 बजे तक 5 या इससे ज्यादा लोगों को इकट्‌ठे होने या हथियार लेकर चलने की इजाजत नहीं होगी। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, स्कूल, बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।