- पात्र परिवारों को मिलेंगे 1.50 लाख रूपये की राशि
- मनरेगा के तरह लेबर मिलेगा 15 हजार रूपये
राज कुमार
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3896 परिवारों को चयनित किया गया । जिसमें से पात्र 2025 परिवारों के अपने पक्के मकानों का सपना पूरा होने जा रहा है।ऐसे में अब बचे हुए परिवारों को योजना के तहत लाया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्का मकान बनने के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि इन्हें तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी जिसमें पहली किस्त के रूप में 65 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं दूसरी किस्त के रूप में 52 हजार व तीसरी किस्त 33 हजार रुपए की मिलेगी। मनरेगा के तहत लेबर को 15 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है।
बता दे कि वर्ष 2018 में किए गए सर्वे के अनुसार बसमन ब्लॉक से 410, भोरंज ब्लॉक से 216, बिझड़ी ब्लॉक से 1113, हमीरपुर ब्लॉक से 159, नादौन ब्लॉक से 172 व सुजानपुर ब्लॉक से 273 परिवारों को योजना के लाभ के लिए पात्र पाया गया था। इनमें से बमसन से 287, भोरंज से 67, बिझड़ी से 682, हमीरपुर से 75, नादौन से 762 तथा सुजानपुर से 145 परिवारों को योजना के लाभ के लिए चयनित किया गया है। बहुत जल्द योजना की पहली किस्त इन्हें मिल जाएगी।
ग्रामीण विकास विभाग हमीरपुर की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3896 परिवारों को चयनित किया गया था। जिसमें से पात्र 2025 परिवारों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों को 1.50 लाख रूपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा कनजर्वेंस के तहत 15 हजार रूपये भी दिया जाएगा।