मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य विद्युत परिषद की 20वें स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जयराम ठाकुर ने कर्मियों को मांगों पर ऐलान किया कि लाइनमैन से फोरमैन की पदोन्नति की समय सीम 7 से घटाकर 5 कर दिया है।
कर्मियों के रिक्त पड़े पदों को भरने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही 600 पदों को भरने प्रकिया शुरू की जाएगी। हिमाचल में पहले 24000 टेक्निकल कर्मी थे, जो अब घटकर 7000 रह गए है। काम बढ़ा हैं लेकिन कर्मचारी घटे बै। प्रदेशभर में 34000 ट्रांसफार्मर है, जिनको बिजली पहुचाने का काम 7000 तकनीकी बिजली कर्मियों के कंधों पर है। पदों को जल्द भरकर इसकी कमी को पूरा किया जाएगा।