Follow Us:

संजौली के विवादित ढांचे को सील किया जाए, सूबे में अमन कायम रखने के लिए मुस्लिम समुदाय ने लगाई गुहार

|

 

Shimla: सूबे में अमन कायम रखने के लिए मुस्लिम समुदाय ने शिमला नगर निगम के आयुक्त से गुहार लगाई है कि कोर्ट का फैसला आने तक संजौली मस्जिद के विवादित ढांचे को सील किया जाए। इस कमेटी ने MC आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें मुस्लिम समुदाय ने आश्‍वस्‍त किया है कि यदि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आता है तो वे खुद अवैध निर्माण को तोड़ेंगे। उधर, एमसी आयुक्त ने कहा, मस्जिद कमेटी ने खुद माना कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मस्जिद की तीन अवैध मंजिल को सील किया जाए। वह इसके लिए तैयार है। मस्जिद कमेटी की इस पहल के बाद शिमला का माहौल शांत होने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें कि संजौली में लाठीचार्ज के विरोध में शिमला के व्यापारी भड़क उठे हैं। व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज बाजार बंद रखे। शिमला के मुख्य बाजार के साथ शहर के सभी उप नगरों के बाजारों में भी दुकाने बंद रखी गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि कोर्ट का फैसला आने तक मस्जिद को सील किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।