Follow Us:

धरना प्रदर्शन: द्रंग में पुलिस थाने के पुराने भवन की नीलामी को स्‍थगित

|

विप्‍लव सकलानी

  • विधायक ने सरकार को चेताया,  मांग  नहीं मानी तो आमरण अनशन पर बैठेंगे

Mandi :धरना प्रदर्शन और विरोध तेज के चलते द्रंग में पुराने पुलिस थाने के पुराने भवन की नीलामी को स्‍थगित कर दिया गया है। पंचायत प्रधान टांडू शुभम शर्मा की अगुवाई में आयोजित हुए धरने में काफी संख्‍या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान धरना देकर नारेबाजी भी गई। द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर भी इस प्रदर्शन में मौजूद रहे।

उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बारे व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा। अगर तब भी बात नहीं बनी तो आमरण अनशन पर बैठा जाएगा। बता दें कि द्रंग से पुलिस थाना डेढ़ साल पहले पधर शिफ्ट हो गया है। पुलिस चौकी ने द्रंग पुलिस थाना के पुराने भवन कोअनसेफ घोषित कर दिया है। लोग पुराने पुलिस थाना भवन में चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं।

टांडू,ग्राम पंचायत पाली , ग्राम पंचायत शिलग ,ग्राम पंचायत तरयांबली, ग्राम पंचायत मैगल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शन कोदेखते हुए नीलामी प्रक्रिया कुछ समय के लिए विभाग द्वारा स्थगित कर दी गई। इस मौके पर धरने की अगुवाई कर रहे शुभम शर्मा ने कहा कि यह जनता के संघर्ष की जीत है और आगामी लड़ाई के लिए भी जनता तैयार है। शुभम ने कहा कि पुलिस चौकी सही मायने में स्थानीय पंचायतों की आवश्यकता है। सरकार को जल्द इस बारे अधिसूचना जारी करनी चाहिए।