Follow Us:

हमीरपुर में सामने आया स्वाइन फ्लू का मामला, मचा हड़कंप

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर के भोरंज में एक महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने पर महिला को हमीरपुर अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार भोरंज की रहने वाली पीड़ित महिला (60) की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। महिला को तेज बुखार, खांसी, और सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। लेकिन, स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर महिला को हमीरपुर भेज दिया गया। यहां पहुंचने के उपरांत महिला की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान महिला में स्वाइन फलू के लक्षण दिखने पर स्वाइन फलू सहित तमाम टेस्ट शुरू किए गए। अभी महिला के स्वाइन फ्लू टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन बिगड़ते स्वास्थ्य के बीच उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।

वहीं, भोरंज के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी उन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में कोई जानकारी नही मिली है यदि ऐसा है तो एहतियात बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू जो इंफ्लुएंजा नामक विषाणु से होता है। यह बीमारी पीडि़त के खांसने और छींकने से दूसरों में फैलती है। उन्होंने कहा कि महिला के सम्पर्क में घर के लोग और जो स्वास्थ्य कर्मचारी आए हैं उन्हें भी दवाई दी जाएगी।

उधर, हमीरपुर मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि अभी महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षणों का पता चला है टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है जैसे ही रिपोर्ट आएगी और महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होती है। तो भोरंज अस्पताल, हमीरपुर अस्पताल और घर के जितने भी लोग महिला के संपर्क में आए हैं उन्हें दवाई दी जाएगी।