Follow Us:

पेंशनरों की मांगों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन, सुधार की गुहार

|

 

Nahan/Hamirpur: राज्‍य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी मांगों को पेंशनरों ने जिला मुख्‍यालयों में डीसी के माध्‍यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे। ज्ञापन में मुख्य रूप से पेंशनर्स के लंबित आर्थिक लाभ का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई गई।
सिरमौर में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सिरमौर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछले लंबे समय से पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 सितंबर को शिमला में संगठन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई थी जिसमें प्रदेश के सभी जिला कार्यकारिणी द्वारा 20 सितंबर को DC के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि पेंशनर से जुड़ी कई मांगे हैं जिसमें मुख्य रूप से डीए की लंबित तीन किश्तों का भुगतान करने,पेंशनरों को 1 तारीख को पेंशन देने और मेडिकल बिलों का समय पर भुगतान करना आदि शामिल है। वहीं पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन संगड़ाह जॉन के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के 2016 से सरकार के पास कई तरह के भत्ते लंबित पड़े हैं मगर सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करेगी तो आने वाले समय में सरकार को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
हमीरपुर में रिटायर्ड एंप्‍लाई वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशन मिलने में हर महीने हो रही देरी और दूसरी लंबित पड़ी मांगों को लेकर रिटायर्ड पेंशनरों ने एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को गांधी चौक पर प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है । पेंशनरों ने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी मांगों को हल नहीं किया गया तो उन्हें अपना रोज प्रदर्शन तेज करना पड़ेगा। हमीरपुर के गांधी चौक पर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के पेंशन की देरी से देने के खिलाफ रोष निकाला । सभी पेंशनों ने एकजुट होकर कहा कि सरकार उन्हें महीने की 10 तारीख को पेंशन दे रही है जो गलत है । उन्हें हर महीने पहले तारीख को पेंशन दी जाए। इसके अलावा उनकी प्रमुख मांगों में 1 जनवरी 2016 से जो कर्मचारी रिटायर हुए हैं उनके एरिया और दूसरी सभी बकाया राशि का जल्द भुगतान किया जाए रिटायर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए जल्द सरकार जेसीसी की बैठक आयोजित करें पंजाब की तर्ज पर हिमाचल के रिटायर कर्मचारियों को भी काम्यूटेशन 10 साल तक की जाए ।
रिटायर्ड एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी डी शर्मा व विजय चौधरी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पिछले कई सालों से हल नहीं कर रही है जिससे उन्हें समस्याएं आ रही है खासकर के उनके बकाया मेडिकल बिल की भी याद आएगी लंबे समय से नहीं हो रही है जिससे बुजुर्गों को अपना इलाज करवाने में दिक्कतें आ रही है।