राजनीति में जब दो ध्रुवों में करीबियां बढ़ती हैं तो चर्चा लाजमी है। हिमाचल प्रदेश की सियासत में अब नए चेहरे, नई सोच के साथ विपरीत विचारधाराओं की बाउंड्री लांघते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन दिनों शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अपने नए पीआर एक्सरसाइज को लेकर चर्चा में है। अक्सर विक्रमादित्य सिंह को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ईर्द-गिर्द घूमते-फिरते देखा जा रहा है। कई अवसरों पर विक्रमादित्य मुख्यमंत्री के साथ फोटो खींचाते पाए जा रहे हैं। संबंधों के इस नए समीकरण को मीडिया भी ख़ास तौरपर तरजीह दे रही है और अख़बारों में भी इसका उल्लेख आए दिन मिल रहा है।
ख़बरों की माने तो विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री से मिलने का कोई भी चांस नहीं छोड़ रहे हैं। चाहें, सीएम दफ्तर हो या उनका आवास। हर जगह वह अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। अब राजनीति के पंडित इन मुलाकातों को दूसरे नजरिए से भी देखना शुरू कर दिया है। क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी में अक्सर B-टीम की अटकलें लगती रही हैं। ऐसे में नई किरदार की एंट्री ने चर्चाओं में काफी वज़न डाल दिया है।