Follow Us:

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

|

 

  • पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल
  • 20 किलो लीटर तक पानी इस्तेमाल करने पर लगेंगे 19 रुपए 30 पैसे
  • 110 रुपए होगा मिनीमम मेंटेनेंस चार्ज
  • मीटर खराब होने पर लगेंगे 444.07 रुपए

Shimla: महंगी बिजली के करंट के बाद अब पहली अक्‍तूबर को पानी भी महंगा होगा। प्रदेश में सरकार ने पानी व सीवरेज का नया दाम तय कर दिया है। अब नई दरों पर लोगों को पानी मिलेगा। वहीं कनेक्शन, मेंटेनेंस पर भी पैसा देना होगा। पहली अक्तूबर से राज्य में नई दरों को लागू करने के लिए जल शक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार प्रति माह प्रति कनेक्शन 100 रुपए वसूल करेगी। पानी का जो टैरिफ रेट निर्धारित किया गया है उसके मुताबिक 0 से 20 किलोलीटर पानी के इस्तेमाल पर 19.30 रुपए प्रति किलो लीटर की दर निर्धारित होगी। 20 से 30 किलो लीटर पर यह दर 33 रुपए 28 पैसे होगी, जबकि 30 किलोलीटर से अधिक पर 59.90 रुपए प्रति किलोलीटर की दर निर्धारित होगी। पानी के कनेक्शन पर मिनीमम मेंटेनेंस चार्ज 110 रुपए प्रति माह लगाया है, मीटर खराब होने पर पिछले तीन महीने का एवरेज बिल देखा जाएगा और 444.07 रुपए प्रति माह की दर से वसूली होगी। यह सभी दरें ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू की गई हैं।

लग्जरी होटलों की दरें
प्रदेश में मौजूद लग्जरी होटलों के लिए नई दरें 0 से 30 किलो लीटर पर 106.30 रुपए, 30 किलो लीटर से 75 किलोलीटर तक 141.76 रुपए, 75 किलोलीटर से ऊपर 194.85 रुपए की दर से पैसे लिए जाएंगे। इनके लिए मिनीमम मेंटेनेंस चार्ज 220 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है जबकि खराब मीटर पर 7779.70 रुपए के हिसाब से वसूली होगी।

नॉन डोमेस्टिक, नॉन कॉमर्शियल दरें नॉन डोमेस्टिक, नॉन कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए दरें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 153.07 रुपए