Follow Us:

कसुम्पटी में बस सेवा बंद करने पर बिफरी कांग्रेस, किया चक्का जाम

पी. चंद |

शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बसों के रूट बन्द होने से कांग्रेस बिफर गई है। बसों के रूट बन्द किए जाने के विरोध में कसुम्पटी के कांग्रेसी विधायक अनुरुद्ध सिंह की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढली चौक में चक्का जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बसों का रूट बंद करने के विरोध ट्रैफिक रोककर एचआरटीसी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक घंटे तक चले चक्का जाम के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवा दिया।

विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनके विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में बसों के 22 रूट बन्द कर दिए हैं। जिस कारण लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बसों के रूटों की समस्या को लेकर आरएम से मिलने गए थे लेकिन, आरएम कार्यालय में नहीं थे और मजबूरन उन्हें धरना देना पड़ा। विधायक अनिरूद्ध ने मांग कि है कि कसुम्पटी में क्षेत्र में बसों की सुविधा बहाल की जानी चाहिए।