उच्च न्यायालय के आदेश पर हिमाचल प्रदेश में अवैध जमीनों पर सेब की फसलों को नष्ट किया जा रहा है। अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन ने मुहिम चला रखी है। लेकिन, इस बीच जुब्बल कोटखाई के विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बरागटा छोटे किसानों और बागवानों के लिए मैदान में उतर आए हैं।
बरागटा के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया और छोटे बागवानों का मुद्दा उठाया। इनका कहना था कि अवैध कब्जा करके सेब की फसल उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, लेकिन इस बीच छोटे और मझोले बागवान इसका शिकार बन जा रहे हैं।
बरागटा का कहना है कि वे उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं। लेकिन, अवैध जमीनों से कब्जा हटाते वक़्त प्रशासन छोटे और मझोले बागवानों के हितों को भी ध्यान में रखें। कई मामलों में छोटे किसानों की फसलें बर्बाद कर दी गई हैं।
बरागटा ने इस बाबत मुख्यमंत्री से छोटे किसान व बागवानों के लिए उच्च न्यायालय में पैरवी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कम से कम 5 बीघा से कम जमीन वाले किसानों को रियायत बरती जाए।