कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया है। शिमला में आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों में मोदी सरकार की नीतियों से जितनी परेशानी जनता को झेलनी पड़ी है, उतनी परेशानी कभी नहीं हुई। केंद्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई कम करने, दलितों की स्थिति सुधारने के वायदे किए, लेकिन पिछले 4 साल में ये वादे विफल रहे हैं। सरकार आगामी 16 मई को 4 साल पूरे करने वाली है और अभी से झूठे प्रचार की तैयारी जोरों पर हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को जश्न मनाने के बजाए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी, इन दोनों ने जनता की कमर तोड़ दी। बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। कुछ लोग देश का एक लाख करोड़ लूटकर विदेश भाग गए। वह किसके दोस्त है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। इन चार सालों में गरीब और अमीर के बीच असमानता भी केन्द्र की गलत नीतियों से बढ़ी है। यही नहीं, देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जिसके लिए सरकार को श्वेतपत्र जारी करे।
मोदी सरकार पाकिस्तान मामले में विफल ही नहीं रही, बल्कि पाकिस्तान के साथ विदेश नीति एक डिज़ास्टर है। लगातार देश की सीमाओं पर हमले हो रहे हैं। आए दिन देश के जवान शहीद हो रहे है। प्रधानमंत्री बिना सलामी के लाहौर उतरे और खाली हाथ वापस लौट आए, ये देश का अपमान था। कर्नाटक चुनावों में प्रधानमंत्री सारी मर्यादाएं तोड़ी, ऐतिहासिक झूठ बोल जा रहा है।