Follow Us:

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

|

  • मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना
  • मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा वर्कर

Mandi: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत रखोह के कलोह गांव में पति-पत्नी की कुंए में डूबकर मौत हो गई है। पति कुएं में पानी भरते हुए डूब गया। जबकि पति को बचाने कुंए में उतरी पत्‍नी की भी डूबकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि 45 वर्षीय संजीव कुमार अपने घर के पास वाले कुएं में पानी भरने गया। कुआं करीब 35 फीट गहरा है। पानी भरते हुए अचानक पत्थरों पर संजीव कुमार का पैर फिसला और कुएं में जा गिरा। जब बहुत देर तक संजीव वापस घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी नीलम कुमारी भी कुएं के पास पहुंची और उसने अपने पति को कुएं में डूबा हुआ देखा। जिसके बाद नीलम ने अपने पति को बचाने के लिए कुंए में कूदी और उसकी भी मौत हो गई।
बहुत वक्त बीत जाने के बाद भी जब संजीव और नीलम घर नहीं लौटे तो संजीव की 72 वर्षीय बुजुर्ग मां लीला देवी कुएं के पास पहुंची। लीला देवी ने अपने बेटे और बहु को जब कुएं में डूबा हुआ देखा तो उसे गहरा सदमा लगा और वह चीखने चिल्‍लाने लगी। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर मदद की कोशिश की, लेकिन सब खत्‍म हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक संजीव कुमार रखोह पंचायत का वार्ड पंच था और उसकी पत्नी नीलम कुमार आशा वर्कर थी। इनका एक 21 वर्षीय बेटा है, जो एम फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। घर पर 72 वर्षीय बुजुर्ग मां है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।