Follow Us:

नहीं काटी है फसल-तो आज ही काट लें, 13 मई से फिर बारिश के आसार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में आगामी 13 मई को फिर मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने से वेस्टर्न रिजन में एक बार फिर गरज बौछार हो सकती है। इसी के चलते मौसम विभाग शिमला ने पहले ही जानकारी पब्लिक की है कि आगामी 13, 14 और 15 तक तेज गरज बौछार हो सकती है।

वहीं, इस बेमौसमी बारिश से एक बार फिर लोगों को फसलों में नुक्सान झेलना पड़ सकता है। यदि किसी फसल कटाई काम का अधूरा रहा हो तो शनिवार तक उसे पूरा कर लें। वहीं, बारिश होने से उपरी इलाकों में भी बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि, अभी रोहतांग में अभी हाल ही मार्ग बहाल किया गया है, लेकिन इस बार फिर यदि बर्फबारी हुई तो रोड फिर बंद हो सकते हैं।