Follow Us:

कर्मचारी महासंघ केंद्र से वापिस मांगें 12030 करोड़ रुपए

|

विपल्‍व सकलानी

Mandi: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन को मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि एनएसडीएल से 12030 करोड़ रुपए की वापसी एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम के विरोध के संबंध में जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि एनएसडीएल द्वारा कर्मचारियों और राज्य सरकार का अंशदान मिलाकर 12030 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्रित हो गई है। अब जब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ मांग करता है कि इस राशि को जल्द से जल्द राज्य सरकार और कर्मचारियों को लौटाया जाए। ताकि इस रकम का सही उपयोग हो सके और राज्य के कर्मचारी वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि देश भर में लाखों कर्मचारी नई पेंशन स्कीम और हाल ही में लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं और इन योजनाओं से कर्मचारियों को अपने भविष्य के लिए सुरक्षित पेंशन की गारंटी नहीं मिल रही है।उन्होंने कहा कि महासंघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि पुरानी पेंशन योजना को राष्ट्रीय स्तर पर बहाल किया जाए और इसका विधेयक लोकसभा में पारित किया जाए ताकि कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य का लाभ मिल सके।