खैरा अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरण खरीदने को दिए 5 लाख सीएचसी खैरा की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
Palampur :- आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार घर द्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प है। गोमा ने कहा कि सरकार, प्रदेशवासियों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को स्तरोन्नत कर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है।
आयुष मंत्री, वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) बैठक में बोल रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) बैठक का आयोजन वीरवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में किया गया।
विशेष रूप से आरकेएस बैठक में शामिल हुए आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल यादविंदर गोमा ने कहा कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है और आरकेएस के माध्यम से भी रोगियों की सुविधा के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में आरकेएस के सदस्यों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संस्थान में और अधिक बेहतर सुविधायें सृजित करवाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह किया।
सीएचसी खैरा आरकेएस की बैठक में सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 13 लाख 30 हजार रुपये के बजट अनुमोदित किया गया।
आयुष मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण की खरीद के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंनें स्वास्थ्य केंद्र की छत की मरम्मत और प्रवेश द्वार रिनोवेशन कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार करने को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान में एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाने के लिये आश्वस्त किया।
बैठक के उपरांत मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
आयुष मंत्री ने लोअर खैरा में सुनी जनसमस्याएं
इससे पहले आयुष मंत्री ने ग्राम पंचायत बाहे दा पट्ट के गांव लोअर खैरा में जनसमस्याओं को सुना। आयुष मंत्री ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं को संबंधित विभाग को समाधान के लिए निर्देश दिए।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ. नवीन राणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ निशांत जसवाल , खंड विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, आरकेएस सदस्य एवं प्रधान ग्राम पंचायत बारे दा पट्ट विनोद कुमार, जिला परिषद सदस्य ध्रुव सिंह, सहित आरकेएस के मनोनीत सदस्य भी मौजूद रहे।