Shimla : रविवार को हिमाचल प्रदेश में हुए नगर निकाय उपचुनावों में सोलन नगर निगम के वार्ड-5 से अमरदीप पांजा ने 283 मतों से जीत दर्ज की और पार्षद बने। अमरदीप को 523 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी पुनीत नारंग को 240 वोट मिले। अमरदीप सोलन भाजपा मंडल के सचिव भी हैं। इसके साथ ही, नगर परिषद सुजानपुर से नीरजा ठाकुर और नगर परिषद नेरचौक से गीता देवी ने भी पार्षद पद जीता।
पंचायती राज संस्थाओं के लिए 51.08% और नगर पालिकाओं के लिए 68.75% मतदान हुआ। सिरमौर जिले में सबसे अधिक 80.06% मतदान हुआ, जबकि हमीरपुर में सबसे कम 44.63% मतदान दर्ज हुआ। नगर परिषद सुजानपुर में 72.68% और नेरचौक में 68.38% मतदान हुआ, जबकि सोलन नगर निगम में 66.93% मतदान हुआ।
जिला परिषद की दो सीटों पर भी रविवार को उपचुनाव हुआ, जिसके परिणाम सोमवार को घोषित होंगे। इसमें लाहौल-स्पीति के वार्ड-6 सिस्सू और सुजानपुर के बगेड़ा वार्ड शामिल हैं। बिलासपुर की पंजगाईं पंचायत में प्रधान के उपचुनाव में हेमराज और नत्थू राम को बराबर 461 वोट मिले। टॉस के आधार पर हेमराज को प्रधान चुना गया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा की जीत को सरकार की झूठी गारंटियों का जवाब बताया। वहीं, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने दावा किया कि ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सोलन उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस आत्ममंथन करेगी।
जोगिंद्रनगर हलके से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह दूसरी बार गदियाड़ा वार्ड से वार्ड पंच चुने गए। 65 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पहले भी दो बार पंचायत प्रधान और एक बार वार्ड पंच रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए धरातल स्तर पर काम करने के लिए तत्पर रहेंगे।