प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने प्रदेश में जून में आयोजित किए जाने वाली कंपार्टमेंट और श्रेणी सुधार परीक्षाओं की डेटशीट शुक्रवार को जारी कर दी। बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की अनियमित परीक्षार्थियों (कंपार्टमेंट), श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं 12 जून से करवाई जाएंगी।
दसवीं की परीक्षा सुबह 8:45 से 12 बजे तक और जमा दो की परीक्षाएं सुबह 8:45 से 12 बजे तक और सायंकालीन 1:45 से पांच बजे तक करवाई जाएंगी। दसवीं की 12 जून से 20 जून और जमा दो की 12 से 22 जून तक आयोजित करवाई जाएगी। उधर, कार्यकारी शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष आईएएस राजीव शंकर ने बताया कि जून में परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
10वीं की डेटशीट शेड्यूल
तिथि विषय
12 जून हिंदी
13 जून अंग्रेंजी
14 जून सामाजिक विज्ञान
15 जून गणित
18 जून विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
19 जून संस्कृत
29 जून कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत
12वीं का डेटशीट शेड्यूल
तिथि मोर्निंग सेशन ईवनिंग सेशन
12 जून इंग्लिश म्यूजिक
13 जून केमिस्ट्री इकॉनोमिक्स
14 जून गणित हिस्ट्री
15 जून अकाउंटेंसी लोक प्रशासन
18 जून जियोग्राफी ह्यूमन ईकोलॉजी
19 जून हिंदी साइकोलॉजी
20 जून फिजिकल एजुकेशन कम्प्यूटर साइंस
21 जून पोलिटिकल साइंस वोकेशनल
22 जून संस्कृत सोशियोलॉजी