Follow Us:

मांगों को लेकर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू का डीसी ऑफिस के बाहर धरना

|

 

HAMIRPUR:भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की अगुवाई में ठेका आउटसोर्स कैजुअल मल्टी टास्क वर्कर्स के द्वारा उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से अपना मांग पत्र भी भेजा गया । इस अवसर पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे । सीटू का आरोप है कि प्रदेश व केंद्र सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है और ठेका, आउटसोर्स कर्मचारी के हितों की अनदेखी हो रही है । उन्होंने मांग पत्र में सरकार से मजदूरों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग भी की ।


सीटू के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ने कहा कि केंद्र पर प्रदेश सरकार की नीति ठेका आउटसोर्स कैजुअल मल्टी टास्क मल्टीपरपज और अन्य वर्ग के मजदूरों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए श्रेणी के अनुसार न्यूनतम वेतन लागू होना चाहिए ताकि उनका शोषण ना हो । साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों को नियमित करने के लिए भी कोई ठोस नीति बनाई जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सरकार को समान काम का समान वेतन प्रदान करना चाहिए लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूरों के हितों की अनदेखी कर रही है जिसके चलते आज पूरे देश में सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं और प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार की मांगे नहीं मानती है तो आगे बड़े आंदोलन करने से भी मजदूर गुरेज नहीं करेंगे ।