Follow Us:

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

|

 

हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात को एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मृत्यु के मामले में अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। पुलिस जांच के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मृतक की गला घोंटकर हत्या की थी।

मृतक योगेश (पुत्र अमर सिंह, निवासी चंदवारा, जिला हाथरस) जो कि जाहू कस्बे में फेरी का काम करता था, 26 सितंबर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। घटना के बाद आरोपी मोहन यादव (पुत्र भागीरथ, निवासी शिवराज खेड़ा, जिला उन्नाव) ने ही उसकी पत्नी को मृतक की मौत की सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर की निगरानी में चल रही जांच के दौरान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई। सबूत और डॉक्टर की राय के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में मृतक की गला घोंटकर हत्या की थी। मोहन यादव जाहू स्थित क्रेशर में कुक का काम करता था, जबकि मृतक योगेश फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।