हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ के मंदिर में माथा टेकने हर शनिवार रविवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश और देश के अन्य भागों से भी आते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन बकायदा हर तरह के पुख्ता इंतजाम करने का दावा भी करता है। लेकिन, इसके बावजूद शनिवार और रविवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और मंदिर परिषद तक पहुंचने में लोगों को 2 से 3 घंटे का समय लग जा रहा है।
रविवार को बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते यहां आए श्रद्धालु कई घंटे तक जाम में फंसे रहे। हमीरपुर की तरफ आने वाले रोड के दोनों ही तरफ लंबा जाम देखने को मिला। जिसके चलते वहां पर आए श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मामले को लेकर पंजाब से आए मनजीत कौर और सुखविंदर सिंह का कहना था कि जब तक सख्ती से और कड़ाई से नियमों को लागू नहीं किया जाएगा तब तक जितने भी नियम कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बना लिया जाए वह अपना असर नहीं दिखाते हैं।
यही कारण है कि आज हमें शाह तलाई से दयोटसिद्ध पहुंचने में 2 घंटे के जाम का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कनाडा से आए कपूरथला निवासी सोहन लाल का कहना था कि वह भी इस माता ज्वाला जी के दर्शन करने तो पहुंच गए हैं लेकिन, अब मंदिर कब पहुंचेंगे इसका कोई पता नहीं है। क्योंकि, यहां पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है और पार्किंग की व्यवस्था भी सुचारू रुप से नहीं है।
इस तरह से बेशक जिला पुलिस और प्रशासन भले ही व्यवस्थाओं का दावा करता है लेकिन, आज सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई।