Follow Us:

आज भी कहर बरपा सकते हैं आंधी-तूफान, अब तक 65 की गई जान

समाचार फर्स्ट |

कुदरत के कहर ने उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहराम मचा दिया है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजधानी दिल्ली में रविवार देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। देश में आंधी-तूफान के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। अभी तक पूरे देश में 65 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को भी बदलेगा मौसम का मिजाज

पूरे भारत में पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। धूल भरी आंधी और तेज बारिश के कारण कई लोग अब तक अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इस तूफान से सोमवार को भी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को देश के कई हिस्सों में मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है।