Samarth campaign disaster preparedness: हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समर्थ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रिज मैदान, शिमला में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।
इस प्रदर्शनी में सूचना, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, आपदा प्रबंधन से संबंधित आधुनिक तकनीकों और रेस्क्यू उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। विशेष रूप से, सीपीआर तकनीक, अग्निशमन यंत्र, और जीवन रक्षक तकनीकों पर फोकस करते हुए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल भयंकर आपदा का सामना किया था। जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) भी इसका एक मुख्य कारण है, जिसके अध्ययन के लिए हमने केंद्र सरकार को लिखा है।” उन्होंने बताया कि 800 करोड़ रुपये का एक प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री: “पिछली बार हिमाचल ने भयानक आपदा को झेला। क्लाइमेट चेंज भी एक कारण है जिसकी स्टडी के लिए हमने केंद्र को भी लिखा है। आपदा से नुकसान कम हो इसके लिए 800 करोड़ का एक प्रोजेक्ट भी अपने स्तर पर तैयार किया है।”