Follow Us:

Hamirpur News: बेटियां होती हैं घर-परिवार की नींव: सुरेश कुमार

|

Hamirpur News: महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को भोरंज क्षेत्र के गांव सुलगवान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर एवं बालिका दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार थे, जिन्होंने बच्चों के विकास और महिलाओं के अधिकारों के महत्व पर जोर दिया।

सुरेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य लिंग भेद को खत्म करना और महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने बेटियों को घर-परिवार की नींव बताया और कहा कि वे समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को पुरस्कृत किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने भी बालिकाओं के अधिकारों और उनके विकास पर प्रकाश डाला।