Contract employees demand regularization: सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ ने सरकार से फिर से अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग उठाई है और दिवाली से पहले इस दिशा में अधिसूचना जारी कर कर्मचारियों को तोहफा देने की अपील की है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सितंबर तक अनुबंध अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। शर्मा ने बताया कि वे मुख्यमंत्री से 12 बार मुलाकात कर चुके हैं और मंत्रियों व CPS के साथ भी चर्चा की है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले सरकार साल में दो बार अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करती थी, लेकिन नए नियमों के अनुसार अब केवल एक बार ही नियमितीकरण किया जा रहा है, जो पहले से नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होना चाहिए। महासंघ ने सरकार को 22 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को शामिल कर अधिसूचना जारी करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो उनके पास शांतिपूर्ण तरीके से विरोध के अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।