Follow Us:

22 अक्टूबर से नाहन में विशेष बच्चों की दिवाली प्रदर्शनी

|

Diwali exhibition by special children : दिवाली की तैयारियों के बीच, नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चे सजावट का सामान तैयार कर रहे हैं। स्कूल में 22 अक्टूबर से इन बच्चों द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मोमबत्तियां, दिए, ग्रीटिंग कार्ड, की-रिंग, और कागज के फूलों के गुलदस्ते प्रमुख रूप से शामिल होंगे।

आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने बताया कि बच्चों द्वारा हर त्यौहार पर विशेष रूप से उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की बिक्री से न केवल इन बच्चों की आर्थिक मदद होती है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ा जाता है।

स्कूल की आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर मोमिना ने बताया कि बच्चों द्वारा तैयार किए गए सामान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, और इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विशेष बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह प्रदर्शनी 22 अक्टूबर से शुरू होकर स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी, जहां लोग इन उत्पादों को खरीद सकते हैं और इन बच्चों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में योगदान कर सकते हैं।