Follow Us:

गिरी और यमुना नदियों में अवैध खनन

|

Crusher mafia in Himachal Pradesh: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में अवैध खनन माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गिरी और यमुना नदियों में लगातार खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से खनन सामग्री उठाई जा रही है। खासकर भगानी जॉन और सालवाला क्षेत्र में क्रशर संचालक की तानाशाही और गुंडागर्दी के चलते खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इस क्षेत्र में क्रशर संचालक की मंत्री से करीबी रिश्तों के चलते अधिकारी भी कार्रवाई करने से कतराते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने क्रशर संचालक के अवैध खनन की पोल खोली। वीडियो में बताया गया कि क्रशर संचालक ने अपनी सीमाओं से बाहर जाकर जमकर खनन करवाया। इसके चलते लोगों ने आवाज उठाई और वीडियो वायरल कर दी, जिससे मंत्री की ईमानदारी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

वहीं, सालवाला के समाजसेवी विनोद चौधरी ने बताया कि उन्होंने अवैध खनन की वीडियो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और वन विभाग को भेजी, जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और पुलिस को मौके पर बुलाया।

अब सवाल यह उठता है कि क्या गिरी बस्ती में स्टोन क्रशर संचालक पर कोई कड़ी कार्रवाई होगी, या फिर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा कर देंगे?