Follow Us:

आउटसोर्स, आशा, आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी दिवाली से पहले 28 अक्‍टूबर को मिलेगा वेतन

|

Outsourced Workers Salary October: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के मद्देनजर 28 अक्टूबर को वेतन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी ऐलान किया कि आउटसोर्स, आशा, आंगनबाड़ी और मल्टी टास्क वर्कर जैसे कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले वेतन मिलेगा।

शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा, “हमारे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ-साथ आउटसोर्स, आशा और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा ताकि वे दिवाली का त्योहार खुशी से मना सकें।”

वहीं, सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश पर 85 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा और अब वह सत्ता से बाहर होने के बाद फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जयराम ठाकुर सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।”

संजौली मस्जिद के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम सुक्खू ने मुस्लिम समुदाय की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का फैसला लिया। यह कदम कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करता है, और इसे प्रदेश के लिए एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए।”