Follow Us:

14 वर्षीय कार्तिक की मौत की नए सिरे से जांच शुरू, घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम

|

Kartik’s death investigation: गसोती खड्ड में बने चेकडैम में 14 वर्षीय कार्तिक की मौत के मामले में परिजनों की मांग पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक छात्र के परिजनों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से रविवार को मुलाकात कर इस घटना की गंभीरता से जांच की मांग की थी।

सोमवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक भगत सिंह से भी मुलाकात कर जांच की प्रक्रिया को तेज करने की अपील की थी। इसके बाद, एएसपी राजेश कुमार और फोरेंसिक टीम ने मंगलवार को चेकडैम की गहराई और मौत की संभावनाओं की विस्तृत जांच की।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार्तिक की मौत चेकडैम में डूबने से हुई हो सकती है, लेकिन परिजनों का दावा है कि उनका बेटा पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं गया था, इसलिए इस मौत के पीछे की असल वजह जानना जरूरी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए फोरेंसिक टीम भी जुटी हुई है। एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने कहा कि मामले की सभी कोणों से गंभीरता से जांच की जा रही है।