Best Out of Best competition: नादौन के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए “बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला और सृजनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पेपर फ्लावर, पेन-पेंसिल स्टैंड और अन्य सजावटी वस्तुएं अपने हाथों से बनाईं, जिन्हें देखकर सभी प्रभावित हुए।
तीसरी कक्षा में ईशानी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रत्यूष द्वितीय और स्वास्तिक एवं अथर्व ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में सान्या अवस्थी प्रथम, रितिक द्वितीय और अक्षज तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा में जागृति ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया, आशी दूसरे और काव्या शर्मा एवं प्रियांशी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने सभी बच्चों की कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने इस आयोजन को बच्चों के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।