Women’s ITI Mandi Graduation: शुक्रवार को महिला आईटीआई मण्डी का तीसरा दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें महिला आईटीआई मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमेन केसी ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान में अपने कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 24 महिला प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईटीआई मण्डी के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए।
समारोह को संबोधित करते हुए, केसी ठाकुर ने कहा कि महिला आईटीआई मण्डी प्रदेश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित आईटीआई में से एक है, जिसका इस वर्ष का परिणाम 96% रहा है। उन्होंने बताया कि 235 प्रशिक्षुओं में से 228 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं और 25 प्रशिक्षुओं ने टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं, जो उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।