Cooperative Societies Himachal: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को नादौन के धनेटा क्षेत्र के भदरूं गांव में हिमकोफैड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सहकारी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारी सभाओं को कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज्म अपनाने की अपील की। धर्माणी ने सहकारी सभाओं को केवल राशन बिक्री तक सीमित न रहकर मार्केटिंग, कॉमन सर्विस सेंटरों और सोलर प्रोजेक्ट जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया।
धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के लिए एपीएमसी फीस में छूट और सार्वजनिक सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग को सभी सहकारी सभाओं का लेखा-जोखा ऑनलाइन करने की दिशा में वेबसाइट विकसित करने का सुझाव दिया, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा बढ़ेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान चंडीगढ़ के अधिकारी सुनील कुमार, सहायक रजिस्ट्रार वीना भाटिया, और अन्य अधिकारियों ने सहकारी क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। हिमकोफैड के निदेशक संतोष कुमार शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।