Follow Us:

कांगड़ा में फंसे तीन पैराग्लाइडर, हेलीकॉप्टर से रेस्‍कयू

|

Helicopter Rescue Operation: कांगड़ा जिले के बीड़ से मनाली आ रहे तीन पैराग्लाइडर फुंगनीधार की पहाड़ी पर फंस गए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद, न्यूजीलैंड के एक पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। ये तीनों पैराग्लाइडर पिछले दिन बीड़ से उड़ान भरकर मनाली की ओर जा रहे थे, जब वे पहाड़ी पर फंस गए।इस घटना की सूचना मिलते ही मनाली स्थित पर्वतारोहण संस्थान की 10 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। हालांकि, पहाड़ी पर चट्टानों के बीच फंसे इस विदेशी पैराग्लाइडर को निकालने के लिए निजी हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद, पैराग्लाइडर को भुंतर एयरपोर्ट पर उतारा गया और फिर उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी दी कि यूके और ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य पैराग्लाइडर भी फंसे हुए हैं, जिनको निकालने का प्रयास जारी है।