नूरपुर के चौगान में दिन-दिहाड़े लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की ये वारदात मंगलवार दोपहर बाद की है। जिस समय घर पर कोई नहीं था और चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया। चोर लगभग 25 तोले जेवरात जोकि सोने-चांदी के थे और 6 हज़ार रुपये नगदी भी ले गए।
जब घरवाले शाम को घर पहुंचे तो घर के अंदर जाकर दंग रह गए। अलमारियों से सारा सामान बिखरा पड़ा था। घरवालों ने इसकी सूचना तुरंत नूरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुपरू कर दी है।
वहीं, एएसपी दिनेश कुमार ने बुधवार को मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चोरी का ये मामला मकान मालिक द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज हो चुका है। पुलिस चोरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। हमारे साथ फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।