Follow Us:

दीपावली पर सिरमौर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, आतिशबाजी और मिलावट से रहें सावधान

|

Diwali Advisory: नाहन में सिरमौर स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आतिशबाजी और मिलावटखोरी से जुड़ी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सिरमौर, डॉ. अजय पाठक ने बताया कि दीपावली के दौरान पटाखों और आतिशबाजी से निकलने वाला धुआं विशेष रूप से साँस की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने ऐसे लोगों को अनार, चकरी और फूलझड़ी जैसे अधिक धुआं छोड़ने वाले पटाखों से दूर रहने की सलाह दी है। डॉ. अजय पाठक ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं, इसलिए जनता को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा जगह-जगह निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है, लेकिन लोगों को भी खुद सतर्क रहना चाहिए।दीपावली के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।