Follow Us:

हिमाचल चयन आयोग ने चार पोस्ट कोड्स के परीक्षा परिणाम जारी किए

|

HP Selection Commission exam results:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने मंगलवार को चार अलग-अलग पोस्ट कोड्स की लिखित परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट कोड 961 के तहत लैब असिस्टेंट के एक पद के लिए चार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में होगी।

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 के लिए पांच उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी 18 नवंबर को होगी। डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 के तहत 11 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 नवंबर को निर्धारित की गई है।

इसके अलावा, मत्स्य अधिकारी पोस्ट कोड 978 के दो पदों के लिए आठ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 18 नवंबर को होगी। सभी परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध हैं।