Himachal air pollution Diwali 2024: हिमाचल प्रदेश की आबोहवा पर दीपावली पर आतिशबाजी का गहरा असर पड़ा है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ से लेकर शिमला तक हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। सोलन जिले के बद्दी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक स्तर पर 296 तक पहुंच गया, जबकि शिमला का एएक्यूआई 92 दर्ज हुआ, जो कि 27 अक्तूबर को 31 था। बिलासपुर में भी एक्यूआई 189 तक बढ़ गया।
ऊना में पीएम 2.5 का स्तर 66.66 यूनिट पर पहुंच गया है और धर्मशाला में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बढ़कर 11.63 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गई है। इसके अलावा, कई क्षेत्रों में एक नवंबर को भी दिवाली मनाई गई, जिससे प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है और इसके आधिकारिक आंकड़े शनिवार तक जारी होंगे।
पिछले वर्ष भी ऊना और धर्मशाला की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही थी। ऊना का एक्यूआई 153 और धर्मशाला का 140 तक पहुंच गया था, जबकि शिमला और मनाली का एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में था। विशेषज्ञों के अनुसार, एक्यूआई आकलन रिपोर्ट 24 घंटे बाद जारी होती है, जिसके चलते शनिवार को प्रदूषण की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध होगी।