Illegal mining in Hamirpur: हमीरपुर जिले में बढ़ते अवैध खनन के मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। खनन विभाग की कार्रवाई के तहत 5 क्रशरों को बंद कर उन पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन क्रशरों में से 2 हमीरपुर की पुंग खड्ड, 2 बड़सर के शुक्कर खड्ड, और 1 नादौन के जोलसप्पड़ में स्थित थे। इन सभी पर अवैध खनन में संलिप्त होने के आरोप लगाए गए हैं।
जिले की विभिन्न खड्डों से पत्थर, रेत, और बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है, जिसमें खासतौर पर पुंग खड्ड, पपरोल खड्ड, और भोरंज की सीर खड्ड प्रभावित हो रही हैं। यहां लोक निर्माण विभाग के पुल के पास तक अवैध खनन की घटनाएं देखी गई हैं, जिससे इन क्षेत्रों की प्राकृतिक संरचना को नुकसान पहुंच रहा है। पुंग खड्ड की गहराई काफी बढ़ चुकी है, जिसके चलते यहां पानी तक सूख गया है, जबकि सीर खड्ड में पोकलेन मशीनों से खनन किया जा रहा है। पुलिस और खनन निरीक्षक इस अवैध खनन को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं और अवैध खननकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं।
जिला खनन अधिकारी दिनेश कौंडल ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं और भविष्य में भी इस पर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।