Majhwar sports festival 2024: मंडी जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत मझवाड़ में हर साल दिवाली के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का इस बार भी सफल आयोजन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार और सदर विधायक अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बेडमिंटन, रस्सा कस्सी और घड़ा फोड़ जैसे खेल शामिल किए गए थे। वॉलीबॉल में नागचला ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि पधर उपविजेता रहा। कबड्डी में सुन्दरनगर की टीम विजेता और कोटमोर्स उपविजेता रही। इन दोनों खेलों में विजेता टीमों को 4100 रुपये का नकद इनाम और मोमेंटो, तथा उपविजेता टीमों को 3100 रुपये का नकद इनाम और मोमेंटो प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि आश्रय शर्मा ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और इस आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ अपने परिवार के गहरे रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पंडित सुखराम और उनके पिता, वर्तमान सदर विधायक अनिल शर्मा, ने सदर विधानसभा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आश्रय ने आगे कहा कि वह स्वयं भी मंडी सदर की जनता की आवाज बनकर उनके हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद, अपने पिता द्वारा विपक्ष में रहते हुए भी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।