Swachhta Green Leaf Rating Mandi: जिला मंडी के 76 होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग से अलंकृत किया गया है। इस रेटिंग में तीन संस्थानों को पांच लीफ, 41 को तीन लीफ और 32 को एक लीफ रेटिंग प्राप्त हुई है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, रोहित राठौर ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली के कार्यान्वयन की मासिक समीक्षा बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि जिला के 151 संस्थानों ने इस रेटिंग के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 93 संस्थानों का मूल्यांकन किया गया। इनमें से 76 संस्थान सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ग्रीन लीफ रेटिंग से नवाजे गए हैं, जबकि शेष संस्थानों का मूल्यांकन जारी है।
रोहित राठौर ने कहा कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग ठोस कूड़ा प्रबंधन, अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण और मानव मल-मूत्र के प्रबंधन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह रेटिंग पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। इसके तहत पर्यटन उद्योग में स्वच्छता मानकों को उन्नत किया जाएगा, जिससे जल निकायों में प्रदूषण की रोकथाम होगी और पर्यावरण को स्वच्छ रखा जाएगा।
स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली के तहत बल्ह के नेरचैक स्थित सीएम पैलेस होटल, सुन्दरनगर का विश्राम गृह और जड़ोल स्थित राजा होटल को पांच लीफ रेटिंग मिली है, जबकि तीन लीफ रेटिंग प्राप्त 41 संस्थानों और एक लीफ रेटिंग प्राप्त 32 संस्थानों को भी मान्यता दी गई है।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार, होटल एसोसिएशन मंडी के प्रतिनिधि अंकुश सूद, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक ज्योति प्रकाश ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।