Follow Us:

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में खुलेगी पुलिस चौकी, भेजा प्रस्‍ताव

|

Hamirpur Medical College Police Outpost: हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के परिसर में पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव को शिमला भेजा गया है। जिला पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत यह प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें आवश्यक जानकारी भी शामिल की गई है। प्रस्ताव को शिमला भेजने के बाद अब उच्च स्तर से आगामी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ में पुलिस सहायता कक्ष खोला जाएगा, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुरक्षा और सुविधा प्राप्त होगी।

यह पुलिस चौकी ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिहाज से भी मददगार साबित होगी। अस्पताल में घायल मरीजों के आने पर तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी, जिससे इलाज में भी कोई देरी नहीं होगी। उच्चतम न्यायालय ने जिला के बड़े स्वास्थ्य संस्थान में पुलिस सहायता कक्ष खोलने का निर्देश दिया था, और पुलिस महकमा इस निर्देश को पूरा करने में जुटा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है और इस संबंध में निरंतर बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, जो एक बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होगा, वहां पुलिस सहायता कक्ष का खोला जाना बेहद जरूरी है क्योंकि यहां हर दिन सैकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं।