BJP and Opposition Scuffle J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में गुरुवार को अनुच्छेद 370 की बहाली के मुद्दे पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हाथापाई शुरू हो गई। लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली का बैनर लहराते हुए राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की। भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने इसका कड़ा विरोध किया, जिससे सदन में नारेबाजी शुरू हो गई।
स्थिति और अधिक गंभीर हो गई जब भाजपा विधायक वेल से होते हुए शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीनने की कोशिश की। इसी दौरान सज्जाद लोन, वहीद पारा, और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अन्य विधायक शेख के समर्थन में खड़े हो गए और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हंगामे को रोकने के लिए मार्शलों को दखल देना पड़ा, और उन्होंने आर एस पठानिया सहित कई भाजपा विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। इस विवाद में तीन विधायक घायल हो गए।
सदन में बढ़ते हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले 20 मिनट के लिए और फिर अगले दिन तक स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, “यह विधानसभा है, मछली बाजार नहीं है।”