Junior Scale Stenographer exam result: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के एक पद के लिए पोस्ट कोड-1001 के तहत आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पद के लिए कुल 21 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है। अब इन उम्मीदवारों के शार्ट हैंड एवं टाइपिंग टेस्ट की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी। डॉ. महाजन ने बताया कि इस परिणाम को आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है।