Water issues in Kangra: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का मंडल खुलवाने की जोरदार मांग की। उन्होंने हलेडकला पंचायत में ग्रामीणों, बुजुर्गों, और महिलाओं से मुलाकात की, जहां पानी की गंभीर समस्या पर चर्चा हुई। चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि कई वर्षों से लोग खेती और पीने के पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जोगीपुर और हलेडकला पंचायत के लिए 2.50 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत की है, जिसका कार्य प्रगति पर है। चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि जल शक्ति विभाग का मंडल शाहपुर में होने के कारण स्थानीय लोगों को पानी से संबंधित समस्याओं के लिए दूर जाना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर मंडल खोलने की आवश्यकता है।
पूर्व विधायक ने हलेडकला पंचायत के प्रधान अरुण कुमार खुन्नू और ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, जल शक्ति विभाग के एसडीओ और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अगले आठ दिनों में खराब ट्यूबवेल की मरम्मत करें और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। चौधरी सुरेंद्र काकू ने जनता को आश्वस्त किया कि वह विकास कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने देंगे और नियमित रूप से जनता के बीच आकर उनकी समस्याएं सुनते रहेंगे।