Hamirpur Good Governance: जिला हमीरपुर ने सुशासन सूचकांक, यानी डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (डीजीजीआई), में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के रूप में हमीरपुर को 25 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित डीसी-एसपी सम्मेलन के दौरान हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। डीसी अमरजीत सिंह ने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, अधिकारियों की मेहनत, और जिलावासियों के सहयोग को देते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी टीम हमीरपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर समर्पण से कार्य करती रहेगी।
डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस सूचकांक में आठ विषय, जैसे कि बुनियादी ढांचा, मानव विकास, महिला एवं बाल विकास, कानून व्यवस्था, और पर्यावरण सहित 19 मुख्य बिंदुओं और 111 संकेतकों के आधार पर जिलों के प्रदर्शन का आकलन किया गया। इन सभी मानकों पर हमीरपुर ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो जिले की समर्पित प्रयासों का प्रतीक है।