Shri Ram Janmotsav in Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व श्रीराम कथा के तीसरे दिन का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा, जब श्रीराम के जन्म के प्रसंग का मंचन किया गया। कथा व्यास श्रीमानस पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज ने कथा का आरंभ श्रीराम नाम संकीर्तन से किया और उसके बाद राम जन्म के भावुक प्रसंग सुनाए।
श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर श्रीराम को झूला झुलाया, और महंत राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने मिष्ठान वितरित कर सभी को राम जन्म की बधाई दी। इस भव्य आयोजन में डीआईजी सौम्या साम्बशिवन भी उपस्थित रहीं और कथा श्रवण किया।
शाम के समय गौमाता सहित सभी देवी-देवताओं को भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया गया। श्रीराम जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते आयोजन स्थल पर अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी। इस महायज्ञ में 9 नवंबर को बंजार घाटी के आराध्य देव श्रृंगा ऋषि के आने की संभावना है, और उनके साथ हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की अपेक्षा है।